Saturday 19/ 04/ 2025 

छत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी‘महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी हमारे नायक हैं, औरंगजेब नहीं’- राजनाथ सिंह का बयाननहीं थम रहा है आवारा कुत्तों का आतंक, अब 18 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला‘नहीं टूटेगा, मेड इन इंडिया’, टैब की मजबूती देख खुश हुए अश्विनी वैष्णव, शेयर किया वीडियोमौसम विभाग ने की दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी, शुक्रवार को मौसम ने अचानक ली करवटनया विदेशी कानून गलत है और भारतीयता के खिलाफ है: अभिषेक मनु सिंघवीशादी के बंधन में बंधे भाजपा नेता दिलीप घोष, यहां देखिए विवाह की तस्वीरेंवक्फ कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित किया, केंद्र से 7 दिन में मांगा जवाबवक्फ संसोधन कानून: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रिया, पूछा- ‘क्या संसद से ज्यादा ताकतवर है कोर्ट’
देश

अब AIIMS जाकर नहीं खाने होंगे धक्के! 1 क्लिक पर जानेंगे किस विभाग में कितने बेड खाली

AIIMS Delhi
Image Source : FILE PHOTO
AIIMS Delhi

देश के सबसे बेहतर सरकारी हॉस्पिटल में शुमार दिल्ली एम्स एक बार फिर चर्चा में बन गया है। इस बार एम्स दिल्ली ने कुछ ऐसा काम किया है जिससे मरीजों को अब अपने एडमिशन से जुड़े सवालों के जवाब जानने के लिए बार-बार एम्स नहीं आना होगा, वे घर बैठकर ही इसकी जानकारी महज एक क्लिक में जान सकेंगे। जानकारी दे दें दिल्ली एम्स देश के सबसे बेहतरीन इलाज देने वाले हॉस्पिटल में शुमार है औरर यही कारण है कि यहां इलाज के लिए मरीजों को लंबे-लंबे इंतजार करने पड़ते हैं। सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड शुरू किया है।

अब मिलेगी बेड की रियल टाइम जानकारी

बता दें कि इस डैशबोर्ड मरीजों को रीयल टाइम में उपलब्ध बेड आदि की जानकारी देगा। साथ ही ओपीडी, इमरजेंसी, सर्जरी और जांच के लिए वेटिंग से जुड़ी कई जानकारी मिलेगी। इस डैशबोर्ड पर अभी महज ट्रॉमा सेंटर, इमरजेंसी, विश्राम सदन और ई-हॉस्पिटल की जानकारी दी जा रही है। कहा गया कि यह प्रोजेक्‍ट अभी अपने ट्रायल फेज में चल रहा है। अगले कुछ और दिनों में इसे पूरी तरह लॉन्‍च कर दिया जाएगा। आग बताया गया कि आने वाले दिनों में एम्स एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्जरी और जांच की वेटिंग लिस्ट भी डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा देगा। बता दें कि एम्स अपने इस पहल से मरीजों की परेशानी कम करने की कोशिश कर रहा है।

आगे कहा गया कि इस पहल से अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और विभिन्न सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं के लिए ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों के खातिर लंबे-लंबे इंतजार की समस्या का समाधान करना है।

कई सालों तक करना पड़ा जाता मरीजों को इंतजार

बता दें कि देश में सबसे बिजी हॉस्पिटल में से एक एम्स में मरीजों की संख्या हमेशा काफी अधिक रहती है, जिस कारण कुछ टेस्ट और सर्जरी के लिए मरीज की वेटिंग पीरिएड महीनों या सालों तक बढ़ जाती है। मरीजों को शिकायत रहती है कि ईएनटी सर्जरी के लिए वेटिंग पीरिएड 3 साल तक, आर्थोपेडिक प्रक्रियाओं के लिए 2 साल तक और न्यूरोसर्जरी के लिए लगभग 1.5 साल तक है। हॉर्ट सर्जरी में भी अक्सर कई सालों का इंतजार रहता है। अल्ट्रासाउंड और एग लोड टेस्ट जैसी बुनियादी इलाज के लिए भी महीनों लंबी कतारें लगी होती हैं, और कुछ अपॉइंटमेंट दो साल बाद तक के लिए दिए जाते हैं। इस समस्या से निपटने और मरीजों की परेशानी को कम करने के लिए, एम्स इन वेटिंग समय डिटेल को अपने मौजूदा ऑनलाइन डैशबोर्ड, दिखाना चाह रहा है।

ऐसे कर सकेंगे चेक

मरीजों को वेटिंग लिस्ट देखने के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://info.aiims.edu/ पर जाना होगा। यहां आपको 5 विंडो मिलेंगे, जिसमें मेन हॉस्पिटल इमरजेंसी डैशबोर्ज, जयप्रकाश नारायण अपैक्स ट्रामा सेंटर इमरजेंसी डैशबोर्ड, विश्राम सदन एम्स डैशबोर्ड, ई अस्पताल डैशबोर्ड और ई-अस्पताल डैशबोर्ड (आज का) मिलेगा। जिस पर क्लिक कर इन डिपार्टमेंट की बेड के बारे में आप जान सकेंगे।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais