Saturday 19/ 04/ 2025 

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता की हुई हत्या, विदेश मंत्रालय ने की आलोचनाExclusive: ‘मुसलमानों की वक्फ प्रॉपर्टी छीनी जा रही है, हम वक्फ संशोधन कानून का विरोध करते रहेंगे’, बोले असदुद्दीन ओवैसी‘मैं एलोपैथिक दवा और इंसुलिन मुक्त हूं, आपके बीच खड़ा हूं…’ गृह मंत्री अमित शाह ने दी जरूरी सलाहकर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्तीVideo: हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर महिला का हंगामा, अचानक गाड़ियों के सामने आई, कुछ कार आपस में टकराईंकर्नाटक में परीक्षा के दौरान जनेऊ और कलावा उतरवाने के मामले में बड़ा एक्शन, एग्जाम अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्जमौसम ने ली करवट, दिल्ली-UP समेत इन हिस्सों में आज बारिश होगी या आंधी-तूफान का रहेगा असर! जानिए IMD का ताजा अपडेटकेदारनाथ धाम पहुंची मंदिर समिति की टीम, 2 मई से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट, बद्रीनाथ धाम में दर्शन 4 मई सेछत से सीधा चारदीवारी की नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़, AIIMS में भर्ती‘पहले चमत्कार देखोगे फिर नमस्कार करोगे या’…गोल्डी बरार के नाम से बिजनेसमैन को मिली धमकी
देश

मौसम विभाग ने की दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणी, शुक्रवार को मौसम ने अचानक ली करवट

Delhi weather, April 19 Delhi weather, IMD forecast, IMD Alert
Image Source : PTI
दिल्ली में मौसम ने शुक्रवार को अचानक से करवट ले ली।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार का मौसम शहर के लोगों को राहत दे सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने शनिवार को हल्की बारिश, बूंदाबांदी, गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी की संभावना जताई है। इसके साथ ही शाम के समय हवाएं 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। यह बदलाव दिल्लीवासियों को पिछले कुछ दिनों की तपती गर्मी से थोड़ी-बहुत राहत दे सकता है।

IMD के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जो शाम तक पूरी तरह बादल छाए होने की स्थिति में बदल सकते हैं। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। यह गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए एक सुखद बदलाव होगा, क्योंकि हल्की बारिश और तेज हवाएं तापमान को थोड़ा नियंत्रित कर सकती हैं।

शुक्रवार को दिल्ली-NCR में कैसा रहा मौसम?

शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.2 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 35% से 57% के बीच रहा, जिसने गर्मी के साथ उमस को और बढ़ा दिया। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लोगों ने पंखे और कूलर का सहारा लिया, जबकि सड़कों पर दोपहर के समय भीड़ कम दिखाई दी।


हालांकि, शुक्रवार शाम को मौसम ने थोड़ी करवट ली। IMD ने पहले ही बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई थी, और देर शाम कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी। नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव देखा गया, जिससे वातावरण थोड़ा ठंडा हुआ।

दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, AQI खराब श्रेणी में

शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 219 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि संवेदनशील लोग लंबे समय तक बाहर रहने से बचें। AQI को समझने के लिए: 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता को देखते हुए मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राजस्थान में उष्ण लहर से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी, जहां तापमान 40-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले 2-3 दिन उमस और गर्मी का दौर जारी रहेगा। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी तापमान 40-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और दक्षिण में केरल व अंडमान-निकोबार में भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है।

दक्षिण और पूर्वी भारत में कैसा रहेगा मौसम?

दक्षिणी राज्यों में प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो चुकी है। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा) संभावित हैं। पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह मौसमी बदलाव गर्मी से राहत दे सकता है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने की स्थिति में सावधानी बरतने की जरूरत है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais