ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी, 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल… हजारों यात्री परेशान – Britain Air traffic control problem more than 100 flights cancelled thousands of passengers troubled ntc

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं साथ ही कई फ्लाइट्स में देरी हुई. जिससे हजारों यात्री देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर फंसे रह गए.
दक्षिण इंग्लैंड स्थित नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस (NATS) के सेंटर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते हीथ्रो, गैटविक, बर्मिंघम, मैनचेस्टर, कार्डिफ और एडिनबरा जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा.
हालांकि NATS का कहना है कि यह तकनीकी समस्या सिर्फ 20 मिनट में ठीक कर ली गई, लेकिन इस दौरान पैदा हुई अव्यवस्था ने पूरे दिन का संचालन प्रभावित कर दिया है. दोपहर और शाम तक देशभर से कई यात्रियों ने उड़ानों के रद्द होने या देरी की शिकायतें कीं.
इस गड़बड़ी के कारण कई यात्रियों की छुट्टियां, ट्रांजिट योजनाएं और व्यवसायिक मीटिंग्स प्रभावित हुईं. एयरलाइनों और हवाईअड्डों को स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की इस विफलता ने एक बार फिर हवाई यात्रा में तकनीकी सुरक्षा और बैकअप सिस्टम की मजबूती पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
—- समाप्त —-
Source link