Column by Pt. Vijayshankar Mehta- Tulsidas ji has made a great contribution to humanity | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तुलसीदास जी का मानवता के लिए बड़ा योगदान है

- Hindi News
- Opinion
- Column By Pt. Vijayshankar Mehta Tulsidas Ji Has Made A Great Contribution To Humanity
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता
इस कालखंड में मानव-मन आहत और व्यथित दोनों है। लगातार ऐसी खबरें जीवन में उतर रही हैं कि पढ़कर-सुनकर भय भी लगता है, चिंता भी होती है। टीवी-मोबाइल जब आए, अपना काम दिखा गए। मानव-मन उनसे भी आहत हुआ, पर हमारे पास तब समझ नहीं थी कि हम संभल जाएं। लेकिन एआई के वक्त हम थोड़ा जागरूक हो जाएं।
पढ़ना-लिखना तो लोगों ने बंद ही कर दिया। लेकिन आज तुलसीदास जी की जयंती है तो दो साहित्य हमारे बच्चे पढ़ें, यह प्रयास करना है- रामचरितमानस और गीता। तुलसीदास जी ने रामचरितमानस लिख कर मानव-मन पर बहुत ही सुंदर कार्य किया है।
उन्होंने अनेक प्रसंगों में आदर्श की यथार्थ पर विजय दिलाई। रामचरितमानस की भाषा की सबसे बड़ी ताकत यह है कि लोकोक्तियां और मुहावरे बड़ी आसानी से प्रस्तुत किए गए हैं। कुछ दोहे-चौपाई तो भारतीय मन में ऐसे बस गए, जैसे रगों में रक्त। मनुष्य के मन की जितनी भी भावभूमियां हैं, वह सब रामचरितमानस में एक ही जगह मिल जाती हैं। इस ग्रंथ को पढ़ा जाए। जीवन के हर पक्ष में इससे संदेश लिए जाएं।
Source link