Thursday 28/ 08/ 2025 

Dr. Chandrakant Laharia’s column- Celebrities should understand their social and moral responsibility | डॉ. चन्द्रकान्त लहारिया का कॉलम: सेलेब्रिटीज अपनी सामाजिक और नैतिक जवाबदेही को समझेंकन्नौज के गुरसहायगंज में धर्म परिवर्तन कराने वाला गैंग पकड़ा… बीमारी से छुटकारा, बच्चों की सलामती और पैसों का देते थे लालच – kannauj police bust religious conversion racket four arrested lclaउत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लिए भी चेतावनी जारी, यूपी-बिहार में राहतPt. Vijayshankar Mehta’s column – Extra facilities and resources can also scorch you | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: अतिरिक्त सुविधाएं-साधन आपको झुलसा भी सकते हैं‘भारत पीछे नहीं हटा तो ट्रंप भी कोई रियायत नहीं देंगे…’, अमेरिकी सलाहकार केविन हैसेट की चेतावनी – india trump tariff warning kevin hassett ntcउत्तर भारत में साल 2013 के बाद आया सबसे अधिक वर्षा वाला मानसून, ये डाटा चौंकाएगाएक क्लिक में पढ़ें 28 अगस्त, गुरुवार की अहम खबरेंफिनलैंड के राष्ट्रपति ने PM मोदी को किया फोन, रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी ये अहम जानकारी दी‘कच्चातिवु श्रीलंका का हिस्सा और रहेगा…’, एक्टर विजय के बयान पर श्रीलंकाई विदेश मंत्री की प्रतिक्रिया – katchatheevu dispute sri lanka foreign minister response actor vijay ntcजम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश से भारी तबाही, वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में 34 की मौत
देश

‘भारत पीछे नहीं हटा तो ट्रंप भी कोई रियायत नहीं देंगे…’, अमेरिकी सलाहकार केविन हैसेट की चेतावनी – india trump tariff warning kevin hassett ntc

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनातनी एक बार फिर बढ़ गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्यात होने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगा दिया है. इस बीच अमेरिका की नेशनल इकनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर और व्हाइट हाउस के सलाहकार केविन हैसेट ने कहा है कि अगर भारत ने अमेरिकी उत्पादों के लिए बाजार नहीं खोला, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना रुख नरम नहीं करेंगे.

हैसेट ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि अगर भारत पीछे नहीं हटता है तो मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति ट्रंप भी कोई रियायत देंगे. उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारत पर अपने बाजार अमेरिकी उत्पादों के लिए न खोलने की जिद का आरोप लगाया और संकेत दिया कि अगर भारत ने पीछे हटने से इनकार किया तो राष्ट्रपति ट्रंप अपना रवैया और कड़ा कर सकते हैं.

हैसेट ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक जटिल रिश्ता है. इसका एक हिस्सा रूस पर दबाव डालने की हमारी कोशिश से जुड़ा हुआ है, ताकि शांति समझौता हो सके और लाखों जानें बचाई जा सकें. और फिर भारत का अपने बाजार खोलने में अडियल रवैया भी इसमें शामिल है.”

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (US Customs and Border Protection) ने पुष्टि की कि भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बुधवार से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के 6 अगस्त के कार्यकारी आदेश (Executive Order) के बाद यह कदम उठाया गया है. इसके पीछे का कारण भारत का रूसी तेल खरीदना और व्यापार समझौते में देरी बताया गया है.

हैसेट ने बातचीत को लंबी प्रक्रिया बताते हुए कहा कि धैर्य को कमजोरी न समझा जाए. जब आप व्यापार वार्ताओं को देखते हैं, तो एक सबक यह है कि आपको हमेशा लंबी दूरी पर नजर रखनी होती है और यह समझना होता है कि अंतिम समझौते से पहले उतार-चढ़ाव आते रहेंगे.

अमेरिकी वित्त मंत्री ने भारत के साथ समझौते की संभावना जताई

इससे पहले अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने भी द्विपक्षीय संबंधों पर बात करते हुए कहा कि यह रिश्ते जटिल जरूर हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि अंततः दोनों देश एक साथ आएंगे. Fox Business को दिए एक इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मई या जून तक भारत के साथ एक व्यापार समझौता हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि भारत का रुख दिखावटी (performative) है. यह उनके पहले के बयानों से अलग है, जब उन्होंने कहा था कि भारत बातचीत में कुछ हद तक असहयोगी रहा है.

बेसेंट ने कहा, “यह एक बेहद जटिल रिश्ता है. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच शीर्ष स्तर पर बहुत अच्छे संबंध हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था. मुझे पूरा विश्वास है कि अंत में हम साथ आएंगे.”

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL