Wednesday 09/ 04/ 2025 

केदारनाथ यात्रा के लिए कैसे करें हेलीकॉप्टर बुक? जानें प्रक्रिया से लेकर किराए तक की जानकारीVIDEO: भारतीय और पाक सेना के बीच कल होगी फ्लैग मीटिंग, जानें क्यों हो रही अचानक ये बैठकCM ममता ने महुआ मोइत्रा को दी पार्टी से निलंबित करने की चेतावनी, कल्याण बनर्जी से हुआ था विवाद- सूत्र30 अप्रैल की रात 9 बजे घर, फैक्ट्री, दफ्तर में ब्लैक आउट; जानें- वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम बोर्ड और क्या करने वाला हैचिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामनेइंदौर से कानपुर जा रही ट्रेन में महिला से गाली-गलौच और उत्पीड़न, चप्पल भी दिखाई गईं, रेलवे पुलिस ने दिया जवाबफर्जी डिग्रियां, चोरी का आरोप, इस ‘नकली’ डॉक्टर की असली धोखाधड़ी की कहानी सुन हो जाएंगे हैरानदिल्ली समेत 8 राज्यों में हीटवेव का येलो अलर्ट लेकिन इस दिन होगी बारिश, इन 9 राज्यों में भी बरसेंगे बादलसुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर इस तारीख को सुनवाई, केंद्र ने भी दाखिल की कैविएट याचिका‘अल्पसंख्यक की बात करते हैं और करते रहेंगे’, ब्राह्मण और OBC पर भी बोले राहुल गांधी- सूत्र
देश

वक्फ बिल पर आया बाबा बागेश्वर का रिएक्शन, विपक्ष पर बरसते हुए दिया बड़ा बयान

Waqf bill Baba Bageshwar, Bageshwar Dham, Dharmendra Shastri
Image Source : INDIA TV
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री।

मुंबई: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पारित होने को सनातन धर्म के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण करार दिया। बाबा बागेश्वर ने मंच से कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ संसद में 200 से ज्यादा वोट पड़े, लेकिन इसके बावजूद बिल का पास होना सनातनियों के लिए सम्मान की बात है। शास्त्री ने इसे सनातन धर्म को बचाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।

‘बिल का पास होना सनातनियों के लिए गर्व की बात’

लोगों को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘देश का दुर्भाग्य है कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ 200 से ज्यादा वोट पड़े। वक्फ बिल का पास होना सनातनियों के लिए गर्व की बात है। यह बिल सनातन को बचाने के लिए पास हुआ है। जब राम मंदिर बनने की बात होती थी तब कई लोग कहते थे कि उस जमीन पर अस्पताल बना दो, स्कूल बना दो लेकिन किसी को आज तक यह कहते नहीं सुना कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर अस्पताल या स्कूल बनाओ। हमें तो डर लग रहा था कि जहां पर महाराज जी का मंदिर बन रहा है वहां पर भी वक्फ वाले दावा न कर दें।’

‘औरंगजेब की कब्र को हटाने की स्थिति बन रही’

धीरेंद्र शास्त्री ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, ‘भीड़ कौरवों के पास थी, लेकिन जीत पांडवों की हुई थी। कुछ लोग कह रहे थे कि वक्फ बिल के खिलाफ बड़ी एकता है और इसके पास होने पर वे सड़कों पर उतर आएंगे। लेकिन हमने कहा कि जीत उनकी होती है, जिनके साथ भगवान कृष्ण होते हैं, और कृष्ण पांडवों के साथ हैं।’ उन्होंने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग उसे याद करते थे, लेकिन अब उसका नाम मिटाने का इंतजाम किया जा रहा है। बाबा बागेश्वर ने यह भी दावा किया कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की स्थिति बन रही है।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais